चीन ने निभाई दोस्ती, मरने के करीब पहुंचे किम जोंग को बचाने भेजी टीम
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तबियत सही नहीं है. उनकी हालत इतनी खराब है कि अब चीन ने खासतौर से जोंग का इलाज करने के लिए अपने देश के एक खास डॉक्टरों की टीम भेजी है जो जोंग का इलाज करेगी.
चीन के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि जोंग की हालत काफी गंभीर है. वो कार्डियोवस्कूलर बीमारी से सर्जरी करा चुके हैं. इस सर्जरी के बाद उनके ब्रेन डेड होने की बात सामने आई है.
हालांकि उत्तर कोरिया अपने यहां कि जानकारी दुनिया से छिपाने में काफी ताकत लगाता है. इस समय भी कुछ ऐसा ही है. अटकतों पर कहा जा रहा है कि जोंग की मौत हो चुकी है.या वो ऐसी स्थिति में है कि सत्ता नहीं संभाल सकते हैं. यानी मुख्य रूप से सेहत से जुड़ी सटीक जानकारी पर पर्दा पड़ा ही हुआ है.
चीन ने भेजी टीम
उत्तर कोरिया में चीन ने जो मेडिकल टीम भेजी है वो सलाह देने के लिए गई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो चीन से भेजी गई टीम किम जोंग को सलाह देने पहुंची है. कम्यूनिस्ट पार्टी के एक सीनियर सदस्य के नेतृत्व में ये टीम भेजी गई है.
इस तरह तेज हुई अटकलें
जोंग की हालत खराब होने अटकले उस समय से तेज हुई जब बीते दिनों कोरिया ने क्रूज मिसाइलों का परिक्षण किया मगर किम जोंग वहां मौजूद नहीं थे. आम तौर पर वो परिक्षण के समय मौजूद होते हैं. इसके बाद ही ये रिपोर्ट मिली कि कॉर्डियोवर्कुलस संबंधित दिक्कत को देखते हुए उनका इलाज चल रहा है. मगर इलाज के दौरान ही उनकी हालत बिगड़ गई.