लॉकडाउन के बाद पलायन को लेकर केंद्र सख्त, राज्यों और जिलों की सीमाएं सील करने के आदेश
केंद्र सरकार ने जब से 21 दिनों के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन का पालन करवाने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेस और एसपी की है. उन्हें सुनिश्चित करना होगा की राज्य, जिलों में लॉकडाउन का सही से पालन हो.
राज्य सरकारों को ये निर्देश दिए गए हैं की पलायन रोकने के लिए सभी राज्यों और जिलों की सीमाओं को सील किया जाए. बाहर से आने वालों को राज्य की सीमा पर कैंप बनाकर उसी में रखा जाए. साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं की मजदूरों को समय पर भुगतान किया जाए. सरकार के इस आदेश को न मानने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
केंद्र ने अपने निर्देशों में साफ किया है कि हाइवे पर आने से लोगों को रोका जाए. जिस तरह से लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर निकले हुए हैं, उससे लॉकडाउन का मुख्य मकसद फेल हो जाएगा. गौरतलब है कि शनिवार से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिली थी. कई लोग हजारों किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करने को मजबूर हुए थे.
हालांकि केंद्र सरकार लोगों से बार बार अपील कर रही है कि लोग हाइवे पर न निकलें. जो जहां है वहीं रहे. सरकार ने राज्यों को आदेश दिया है कि लोगों के खाने-रहने का पर्याप्त बंदोबस्त किया जाए. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पलायन कर रहे मजदूरों के साथ अगर ये कोरोना वायरस किसी गांव में पहुंचा तो स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है.