सीबीएसई: 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख के लिए करना होगा इंतज़ार
- सीबीएसई परीक्षा तिथि कि घोषणा अब 18 मई को होगी
- मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
- बोर्ड ने प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा लेने का फैसला किया
नई दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए सीबीएसई एग्जाम संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सीबीएसई परीक्षा तिथि कि घोषणा अब 18 मई, 2020 तक होगी. इससे पहले शनिवार की सुबह निशंक ने ट्वीट कर बताया था कि परीक्षा तिथि आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी. हालाकि घोषणा तिथि को आगे बढ़ाने के पीछे कारण कुछ तकनीकी पहलु बताया गया हैं.
परीक्षा स्थगित करने के पीछे कारण
आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी स्कूल तथा कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सभी परीक्षाए मार्च में स्थागित कर दी गई थी. कुछ दिन पहले बोर्ड ने यह घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच अयोजित की जाएंगी.
सीबीएसई का महत्वपूर्ण फैसला
परीक्षा तिथि कि यह घोषणा 10वीं के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्र और 12वीं की परीक्षा सभी राज्यों के लिए हुई थी. सीबीएसई बोर्ड ने लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए केवल प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा लेने का फैसला किया है.