CBSE की नई गाइडलाइन से होंगे जुलाई में एग्जाम
मार्च में कोरोना वायरस के कारण पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की. इस कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) को 10th और 12th के एग्जाम रोकने पड़े.
हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ये घोषणा कर चुके हैं कि 12th के एग्जाम अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लिए जाएंगे. वहीं उत्तरी पूर्वी दिल्ली में भी 10th के एग्जाम लिए जाएंगे.
अब छात्रों के पास एग्जाम के लिए तैयारी करने के 50 दिनों का समय बचा हुआ है. इस दौरान स्टूडेंट्स तो अपनी तैयारी कर सकते हैं. मगर सीबीएसई भी एग्जाम लेने के लिए तैयारी कर रही है.
12th के 29 सबजेक्ट हैं जिनके एग्जाम होने अभी बाकी है. आपको बताते हैं लिस्ट
- Business studies
- Geography
- Hindi (Elective)
- Hindi (Core)
- Home science
- Sociology
- Computer science (Old)
- Computer Science (New )
- Information Practice (Old)
- Information Practice (New)
- Information Technology
- Bio-technology का एग्जाम लिया जाएगा……
एसे होगा एग्जाम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन खत्म होने के बाद ये एग्जाम लेने के लिए सीबीएसई नए नियम और गाइडलाइन तैयार कर रहा है. इन गाइडलाइन्स के तहत छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, बैठने की व्यवस्था का इंतजाम, छात्रों-शिक्षकों के लिए जरूरी किट, तैयार करने पर फोकस किया जाएगा.
चैकिंग की हुई व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही साफ कर चुके हैं की सीबीएसई के 3000 सेंटर में कॉपियां चेकिंग के लिए जाएंगी. सभी कॉपियां टीचर्स के घर पहुचाई जाएंगी, जहां वो चैकिंग कर सकेंगे.