बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो गर्लफ्रेंड ने दे दी जान
प्यार में धोखा खाने के बाद एक प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. ये घटना है बिहार के सीतामढ़ी जिले की. इस घटना के बाद मृतक लड़की के घर में मातम छा गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. घटना सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना इलाके की है. जहां भगवानपुर पंचायत के भवानीपुर गांव में प्रेम प्रसंग में असफल होने के बाद युवती ने गले में फंदा डालकर अपनी जान दे दी.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर पंचायत के भवानीपुर वार्ड नंबर 17 निवासी एक लड़की गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी. इस घटना के संबंध में मिली है कि दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. कई दिनों से दोनों रिलेशनशिप में थे.
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उसके प्रेमी के ख़ारिज कर दिया. उसने शादी रचाने से साफ़ इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की गुस्से में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
घटना की सूचना मिलते हैं रीगा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रेमिका के पिता ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.