बिल गेट्स ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा ये, पढ़िए पूरी खबर यहां
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनिया भर में अलग अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. दुनिया भर के देश अलग अलग रणनीतियों को अपना कर कोरोना से निपटने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी जिस विश्वास के साथ कोरोना का सामना कर रहे हैं उसकी प्रशंसा हर ओर हो रही है.
आज के समय में शायद ही कोई नेता या व्यक्ति होगा जो पीएम मोदी के कोरोना से निपटने के प्रयासों की सराहना किए बिना रह जाए. जिस समझदारी और पॉजिटिविटी के साथ पीएम मोदी कोरोना से लड़ने में जुटे हुए हैं वो तारीफ-ए-काबिल है.
भारत ने भी एक खास रणनीति के तहत ही लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया. 24 मार्च से भारत में लॉकडाउन जारी है जो 3 मई तक जारी रहेगा. पीएम मोदी ने इस दौरान सिर्फ देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों की भी कई तरह से मदद की है.
इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी के कोरोना से निपटने के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने पीएम मोदी को इस संबंध में पत्र लिखा है.
उन्होंने लिखा की पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सही कदम सही समय पर उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि मैं संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व में उठाए गए कदमों की सराहना करता हूं.
लॉकडाउन करना साहसिक कदम
बिल गेट्स ने पत्र में लिखा कि भारत में हॉटस्पॉट की पहचान करना और लोगों को सही समय पर आईसोलेशन में रखना बिलकुल सही फैसले है. वहीं लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए जो तरीके सरकार ने उठाए हैं उनकी भी तारीफ होनी चाहिए.
पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधार रही है, इस दिशा में फोकस कर काम कर रही है, जिसकी सराहना होनी चाहिए.
आरोग्य सेतु ऐप भी शानदार
भारत सरकार जहां जमीनी स्तर पर काम कर रही है वहीं डिजिटल तौर पर भी काफी आगे बढ़ गई है. इस महामारी को लेकर भारत सरकार का रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी फोकस है. आपने जो आरोग्य सेतु ऐप बनाया है उससे आप डिजिटल शक्ति का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐप बनाने का आइडिया अच्छा है, इससे समय पर कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगना, लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी.