बिहार बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 96% मार्क्स के साथ हिमांशु बने टॉपर
लंबे इंतजार के बाद आज यानी मंगलवार 26 मई को बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. बीते कई दिनों से चल रहा अफवाहों का दौर भी इसी के साथ खत्म हो गया. मंगलवार की सुबह 12.30 बजे बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी होने की घोषणा होते ही सर्वर डाउन हो गया.
96% के साथ हिमांशु राज बने टॉपर
बिहार बोर्ड के रिजल्ट के बाद हिमांशु राज 96.20% के साथ टॉपर बने हैं. बिहार में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 500 में से 481 अंक मिल है. वहीं अगर बीते साल की बात करें तो पिछले साल इस एग्जाम में सावन राज ने 97.2% मार्क्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
80% छात्र हुए पास
इस बार एग्जाम में कुल 14,94,071 छात्रों को सफलता हासिल हुई है. राज्य में कुल 80.73% छात्रों ने एग्जाम पास किए हैं. इनमें से 4,03,392 ने प्रथम श्रेणी, 5,24,217 ने द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 तृतीय श्रेणी के छात्र है.
15 लाख छात्र हुए थे शामिल
इस साल बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में कुल 15,29,393 छात्रों ने हिस्सा लिया था.
Pingback: बिहार बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 96% मार्क्स के साथ हिमांशु बने टॉपर – TheDepth