दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम को लेकर आया ये फैसला
कोरोना वायरस के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पूरा भारत वायरस की चपेट में आ गया है. इसी के कारण कई परेशानियां भी लोगों को उठानी पड़ रही है. इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी से खबर है कि एडमिनिस्ट्रेशन ने मई-जून में होने वाली सेमेस्टर एग्जाम को स्थगित कर दिया है.
ये एग्जाम अगले आदेश तक स्थगित किए गए हैं. ये आदेश नियमित कॉलेजों, एसओएल और एनसीवेब के कॉलेजों के लिए संयुक्त रूप से आएंगे. सभी के एग्जाम स्थगित किए गए हैं.
डीयू ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी साझा की है. वहीं डीयू के सभी स्टूडेंट्स को भी ये कहा जाता है कि एग्जाम संबंधित नोटिस को डीयू की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें. ये भी बता दें कि यूनिवर्सिटी एग्जाम का अगला शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.