कोरोना वायरस महामारी के कारण बर्लिन मैराथन स्थगित
बर्लिन. दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण देशों की अर्थव्यवस्था बिगड़ने की कगार पर आ गई है तो कई देशों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चर्मरा गई हैं.
वहीं मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए बर्लिन मैराथन को स्थगित करने का फैसला किया गया है. वैसे मैराथन होने में थोड़ा समय बाकी है मगर फिर भी इसे स्थगित करना ही सही माना गया है.
दरअसल इस मैराथन का आयोजन इस साल 27 सितंबर को होना था. ये जानकारी दी गई है कि मैराथन स्थगित कर दी गई है मगर आयोजकों ने अबतक नई तारीखों की घोषणा नहीं की है.
इस संबंध में अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि हमें पता चला है कि 24 अक्टूबर तक 5000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी इवेंट को कराने की मनाही है जिसके कारण हम 26-27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं कर पाएंगे.
खेल कार्यक्रम हुए ठप्प
इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा है. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक भी रद्द हो चुके हैं. इसके अलावा भारत में भी आईपीएल के आयोजन को टाल दिया गया है.
दुनिया भर में कहर
दुनिया के कई देश कोरोना वायरस की महामारी से गुजर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. वायरस के कारण दुनिया भर के अलग अलग देशों में एक लाख 70 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
इस वायरस से दुनिया भर में 24 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं राहत है कि 6 लाख 46 हजार लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस समय कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका में देखने को मिल रहा है.