चीन में बंद होगा कोरोना के लिए बना अस्पताल
नई दिल्ली. कोरोना वायरस चीन के वुहान से दिसंबर के महीने में फैलना शुरू हुआ था. इस बीमारी के प्रकोप और खतरे को देखते हुए चीन में खासतौर से अस्पतालों का निर्माण भी किया गया.
वहीं अब बीजिंग प्रशासन ने कोरोना के लिए बनाए गए इन विशेष अस्पतालों को बंद करने का फैसला किया है. प्रशासन में इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है.
इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वुहान जहां से इस महामारी के फैलने की शुरूआत हुई थी. वहां पर आखिरी मरीज ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ड करने के बाद 16 अस्थायी अस्पतालों को बंद किया गया है, जो खासतौर पर कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बनाए गए थे.
बीजिंग के शियाओतांगशन अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती सभी मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को सभी मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं. बुधवार से इस अस्पताल को बंद कर दिया जाएगा.
दरअसल इस अस्पताल को खासतौर से कोरोना के मरीजों का इलाज करने के लिए 16 मार्च से शुरू किया गया था. इसका निर्णा 2003 में सार्स के मरीजों के इलाज के लिए किया गया था. उस समय मात्र एक सप्ताह में ये अस्पताल बनकर तैयार हुआ था.
गौरतलब है कि बीजिंग में कोरोना के 593 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. चीन में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यहां 82,836 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मौत हुई है.