ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत आजादपुर में मिलेंगे फल-सब्जी
कोरोना वायरस की महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन जारी है. आज इस लॉकडाउन का 20वां दिन है. कल लॉकडाउन खत्म होने वाला है. इसी बीट अटकलें लगाई जा रही हैं कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है.
इसी बीच राजधानी दिल्ली और एशिया के सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में सोमवार को नया सिस्टम लागू हो गया है. अब आजादपुर मंडी में सब्जियों और फलों की बिक्री ऑड ईवन फॉर्मूला के जरिए हो रहा है.
आजादपुर मंडी के आढ़ती एच.एस भल्ला ने मीडिया को बताया कि खुदरा विक्रेताओं और ग्राहकों को सब्जी सुबह 6-11 बजे तक और दोपहर के 2 बजे से शाम के 6 बजे तक फल खरीदने को मिलेंगे.
उन्होंने बताया कि ये व्यवस्था लागू की जा चूकी है. मगर सरकार ने सिर्फ दो हजार पास के जरिए ही बाजार में एंट्री देने को कहा था. अभी कहां से पास मिलेंगे, कौन अधिकारी इन पास को जारी करेगा, इसके विषय में कोई जानकारी सरकार से नहीं मिल सकी है.
गौरतलब है कि सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ही सरकार ने देश के सबसे बड़े फल और सब्जी मंडी में इसको लागू किया है. यह थोक बाजार करीब 80 एकड़ में फैला हुआ है.
आपको बता दें कि आजादपुर मंडी में एक-दो नहीं बल्कि 22 बड़े शेड हैं. इन शेड में सैंकड़ों सब्जी और फल व्यापारी व्यापार करते हैं. वहीं आज से लागू हुए ऑड ईवन नियमों के तहत सभी शेड अपनी संख्या के मुताबिक खुलेंगे.
यानी कि ऑड तारीख पर ऑड संख्या वाले शेड जैसे 1,3,5,7,9 और ईवन तारीख वाले दिन ईवन शेड खुलेंगे.