सीएम अरविंद केजरीवाल का ध्यान अपने प्रचार-प्रसार पर है : मनोज तिवारी
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के मामले जिस तरह से लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसे लेकर भाजपा ने चिंता जाहिर की है. भाजपा ने लोगों से भी अपील की है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बढ़ते मामलों पर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए साफतौर पर कहा जा सकता है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों को कोरोना से सुरक्षित करने के बजाय अपना सारा ध्यान विज्ञापन के जरिए खुद को प्रचारित-प्रसारित करने की ओर केंद्रित कर रखा है.
विज्ञापनों में केजरीवाल की तस्वीर तो खूब चमक रही है, लेकिन वास्तविकता में दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण मासूमों की जान जा रही है. दिल्ली के लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं एवं इलाज मुहैया करवाने के विपरीत आज भी केजरीवाल सरकार ने तीन पन्नों का विज्ञापन देकर दिल्ली के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया और होम आइसोलेशन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पतालों में बेड, कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़ों, एक्टिव मामलों को लेकर लगातार झूठ बोलकर जनता को बरगला रही है.