COVID19 : अनुष्का ने विराट के बालों पर चलाई कैंची, पति को दिया नया लुक
कोरोना वायरस के कारण सारे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. देश की जनता, बॉलिबवुड सितारे या क्रिकेटर्स सभी इस लॉकडाउन के कारण घरों में रहने को मजबूर हैं. यही कारण है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इन दिनों क्वारनटाइन में हैं.
क्वारनटाइन के दौरान वो घर पर पत्नी और बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ समय बीता रहे हैं. इसी दौरान विराट ने अपने घर पर ही हेयर कट करवाया और खास बात ये रही कि ये हेयरकट उन्हें खुद अनुष्का शर्मा ने दिया है. बॉलिवुड स्टार ने विराट को नया हेयरकट दिया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि एकांतवास के दौरान… 42 सेकेंड के इस वीडिया में विराट यह कहते सुने जा रहे हैं- मेरी पत्नी द्वारा बेहतरीन हेयर कट…
वैसे जब अनुष्का ने ये वीडियो शेयर किया है तो भला विराट इसे शेयर करने में पीछे कैसे रहते. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्वारंटाइन आपसे क्या क्या करवाता है. खास बात है कि वीडियो के आखिर में विराट का नया हेटरकट साफ साफ नजर आता है.
वैसे आपको ये भी बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी विराट ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर अपील की थी कि लॉकडाउन को गंभीरता से लिया जाए.