लॉकडाउन नहीं होगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में अबतक 2100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कोरोना वायरस के अबतक 122,000 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए है. इसी की साथ अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक मामले सामने आए है.
इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोनोवायरस को रोकने के उद्देश्य से न्यूयॉर्क क्षेत्र के लिए एक यात्रा चेतावनी जारी करने को कहा है. इससे पहले न्यूयॉर्क को लॉकडाउन करने का सुझाव दिया जा चुका है. ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, “एक संपूर्ण संगरोध जरूरी नहीं होगा.”
इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के कुछ हिस्सों जो कोरोना का केंद्र बन चुका है, वहां यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. जिससे अन्य राज्यों को महामारी से बचाया जा सके. अमेरिका की 10% आबादी इस क्षेत्र में रहती है.
वहीं लॉकडाउन और कोरोना के मामले पर न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने सीएनएन पर कहा कि यदि आपने देश भर के क्षेत्रों में दीवार बनाना शुरू कर दिया है तो यह पूरी तरह से विचित्र, प्रति-उत्पादक और अमेरिका विरोधी होगा.
वहीं ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र से कहा है कि जरूरी यात्रा एडवाइजरी जारी करें सीडीसी ने बाद में राज्यों के निवासियों को गैर-आवश्यक यात्रा के खिलाफ 14 दिनों के लिए चेतावनी जारी की. सीडीसी ने कहा कि ट्रक सेवा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और वित्तीय सेवाओं सहित “महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा उद्योगों” के कर्मचारियों के लिए ये चेतावनी लागू नहीं है.