अब बिहार सरकार से इस तबके ने मांगी ग्रांट
नई दिल्ली. ट्वीटर पर आज बिहार के मदरसा टीचर्स एसोसिएशन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. एसोसिएशन की मांग है कि राज्य सरकार मदरसा शिक्षा बोर्ड के 2459 मदरसे जो कि 2011 से लंबित है उन्हें जल्द से जल्द ग्रांट जारी करे.
इसके लिए आज ट्वीटर पर एसोसिएशन #Needs_Grant_2459 ट्रेंड कर रह है. एसोसिएशन के मुताबिक अभी सिर्फ 814 मदरसों को ही ग्रांट दिया जा रहा है. इस कारण अन्य मदरसों के शिक्षकों को वेतन का भुगतान भी नहीं हो रहा है. जानकारी के मुताबिक 2011 से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलता है. अभी भी 1646 मदरसों का मामला विचाराधिन है.

एसोसिएशन ने मांग की है कि मदरसों और बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा स्वीकृत 339 मदरसा के निहीत शर्तों को पूरा करते हैं उन सभी मदरसों को भी राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट से मंजूरी दी जाए. एसोसिएशन की मांग है कि बचे हुए मदरसों को कैबिनेट मंजूरी दे. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से स्वीकृत 339 मदरसों को काबिना से मंजूरी मिले. जो भी विचाराधिन मामले हैं उन सभी मदरसों को शिक्षा विभाग को सौंपा जाए.
Pingback: अब बिहार सरकार से इस तबके ने मांगी ग्रांट – TheDepth
Pingback: ग्रांट जारी करने के लिए सरकार से गुहार | TheDepth
Pingback: ग्रांट जारी करने के लिए सरकार से गुहार – TheDepth