कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आए अक्षय कुमार, PM CARES Fund में दान किए 25 करोड़ रूपये
कोरोना वायरस के कारण देश संकट की घड़ी में पहुंच चुका है. कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और इससे अपने स्तर पर लड़ रहा है. ये ऐसा समय है जब देश को हर किसी के साथ की जरूरत है. मुसीबत के इस समय में अब बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष का निर्माण किया है. इस कोष में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये की राशि दान में दी है. दरअसल हाल ही में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड के बारे में पोस्ट किया था.
इस पोस्ट में बताया गया है कि कैसे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कोई भी व्यक्ति आसानी से आर्थिक मदद कर सकता है. इस पोस्ट में पीएम ने सभी जरूरी जानकारियां भी साझा की थी, जो फंड ट्रांसफर करते समय जरुरी हैं.
इसके बाद पीएम के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि ये ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे ज्यादा है. ऐसे में मदद के लिए हर जरूरी कदम हमें उठाने होंगे. ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रूपये की मदद करता हूं, क्योंकि जान है तो जहान हैं.
पीएम मोदी की अपील पर आईएएस एसोसिशन ने भी पीएम केयर्स फंड के लिए 21 लाख रूपये दान में दिए हैं. एसोसिएशन के सभी मेंबर्स कम से कम एक दिन की सैलरी दान में देंगे.