प्रशासन ने फैसला किया वापस, डॉक्टरों का निलंबन हुआ रद्द
पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीते दिनों निलंबित किए गए आठ डॉक्टरों का निलंबन प्रशासन ने वापस ले लिया है. बीते दिनों अस्पताल ने आठ डॉक्टरों को निलंबित किया था. कारण था कि डॉक्टर कोविड 19 के पृथक वॉर्ड में ड्यूटी नहीं करना चाहते थे. ये सभी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे हैं.
ये था मामला
पीएमसीएच अस्पताल में पढ़ने वाले 8 छात्रों की ड्यूटी जहां लगाई गई थी, उन्होंने वहां काम करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों को निलंबित किया था.
इस बारे में URDA बिहार के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया है. अब अस्पताल प्रशासन ने सभी डॉक्टरों का निलंबन वापस ले लिया है. साथ ही सभी को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे.
ये थी डॉक्टरों की मांग
आपको बता दें कि डॉक्टरों की लगातार कोविड वॉर्ड में ड्यूटी लगाई जा रही थी. डॉक्टरों ने इसका विरोध किया था. डॉक्टरों की मांग की थी रोटेशन के आधार पर कोविड वॉर्ड में ड्यूटी लगाई जाए. मगर अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों की मांग पर गौर नहीं किया. इसी से नाराज होकर डॉक्टरों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की थी.
वहीं प्रशासन ने कहा था कि संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत ड्यूटी नहीं करने और वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने को लेकर कार्रवाई की गई थी. इसी के बाद प्रशासन ने डिसिप्लीनरी एक्शन लेते हुए संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ निलंबन के ऑर्डर जारी किए थे.
लगातार की ड्यूटी
आपको बता दें की आठों डॉक्टरों ने निलंबन के दौरान भी कोविड-19 वॉर्ड में ड्यूटी की थी. इससे पहले भी डॉक्टरों की ड्यूटी कोविड 19 वॉर्ड में ही लगी हुई थी.