कोरोना के देश में 2900 से ज्यादा मरीज, 68 की हुई मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना के मामले देश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी की अबतक देश में इस महामारी से 2902 लोग सामने आ चुके हैं. जबकि शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 2301 थी. यानी सिर्फ एक दिन में 601 नए मामले देखने को मिले हैं.
शनिवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 68 हो गई, जबकि 183 मरीज ठीक हुए हैं. शुक्रवार तक 56 लोगों की जान जा चुकी थी. एक दिन में 12 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि तबलीगी जमात से जुड़े 1023 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. ये 17 राज्यों के लोग हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अबतक 30 फीसदी मामले तबलीगी जमात के कारण सामने आए हैं.
अबतक 23 हजार क्वारंटाइन
अबतक तबलीगी जमात में शामिल लोगों के संपर्क में आए कुल 23 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी लोग दिल्ली में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में जा चुके हैं. इसके बाद भी राज्य सरकारें लगातार तबलीगी जमात के लोगों को ढूंढ कर उन्हें क्वारंटाइन कर ही हैं. वहीं ये लोग जिनके भी संपर्क में आए हैं सभी का पता लगाकर उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा रहा है.
इन उम्र के लोगों को ज्यादा परेशानी
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण में अलग अलग उम्र के लोग आ रही हैं. इसमें सबसे अधिक मामले 41-60 साल के लोग हैं, जो कि 33 फीसदी है. वहीं 20 साल तक के नौ फीसदी मरीज है.