जब एक्टिंग के दौरान अभिषेक बनर्जी को पुतला मुस्कुराता हुई दिखाई दिया
अभिषेक बनर्जी कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है। वहीं उनकी हालिया वेब सीरीज में वो एक पुतले के साथ एक्टिंग करते दिखेंगे। अपकमिंग वेब सीरीज “अनकही कहानियां” में उन्होंने एक पूरा सिकवेंस एक पुतले के साथ काम किया है।
पुतले के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्हें कभी ये कहा ही नहीं कि वो एक बेजान वस्तु है और वो वास्तविक सलाहकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि मैं उसकी मुस्कान देख पा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह कैसे संभव हुआ, मैं खुद इसका जवाब नहीं जानता हूं। मुझे लगता है कि ये कहानी की खूबसूरती है। इसका पूरा श्रेय लेखकों को जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी को किसी न किसी दोस्त की जरुरत होती है। दोस्तों के साथ हम दुखों को बांट सकते है, उन्हें कम कर सकते है। स्क्रिप्ट ने मुझे इस बात का अहसास दिलवाया कि परी यानी वो पुतला उसके साथ ये संभव था।
उन्होंने परी यानी उस पुतले अपना दोस्त बताते हुए कहा कि वो मेरे किरदार के लिए बनी थी मगर वो आज भी नेरी दोस्त है। उसकी मुस्कान हमेशा मेरे साथ रहेगी। आमतौर पर हम अभिनेता अपने को स्टार्स से एनर्जी लेते है। हम एक दूसरे के संवाद सुनकर और उनकी भावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते है।
उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि मैं एक बेजान वस्तु पर अपनी प्रतिक्रिया कैसे दे पाउंगा मगर सीन की शुरुआत होते ही ये ख्याल दिमाग से गायब हो गया। इस तरह की शूटिंग करना मेरे लिए काफी अनूठा अनुभव था। बता दें कि इस सीन का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है।
आरएसपीवी मूवीज द्वारा निर्मित “अनकही कहानी” में तीन निर्देशकों द्वारा निर्देशित तीन कहानियों का निर्देशन किया गया है। इस सीरीज की अन्य कहानियों में अभिषेक चौबे और साकेत चौधरी दिखाई देंगे। वहीं अभिषेक बनर्जी के साथ रिंगू महादेव राजगुरु, कुणाल कपूर, जोया हुसैन, निखिल द्विवेदी शामिल है। ये सीरीज 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।