मायके नहीं ले गया पति, तो पत्नी ने 3 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट
होली का त्यौहार खुशियां लेकर आता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक परिवार के मातम लेकर आया। दरअसल, पति द्वारा होली पर मायके ले जाने से इंकार करने से कथित तौर पर नाराज एक महिला ने तीन वर्षीय बेटे की चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और अपना भी गला काटकर जान देने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र के पूरे बैजनाथ गांव के रहने वाली राकेश की पत्नी केश कुमारी ने होली पर मायके जाने को कहा था। राकेश ने इससे इनकार किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
इन टीवी एक्टर्स ने परिवार से बगावत कर की शादी
उन्होंने बताया कि रविवार की रात राकेश अपने निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया और केश कुमारी ने सोमवार अल सुबह अपने तीन साल बेटे की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि केश ने अपने गले को चाकू से काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसकी चीख सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ बच्चे को मृत पाया जबकि केश कुमारी गंभीर रूप से जख्मी पाई गई।
दरिंदगीः पति के सामने ही 4 लोगों ने किया महिला का सामूहिक बलात्कार, आरोपी फरार
द्विवेदी ने बताया कि परिजन ने सोमवार की सुबह पुलिस को बताए बिना बच्चे का शव दफना दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।