कोरोना के मामले 19 हजार के आसपास, मरने वालों की संख्या हुई 603
- 3260 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार की शाम 6 बजे तक 19 हजार के से कुछ ही कम रह गई है. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालयों के आंकड़ों की मानें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में 18985 हो गई है. बीते 12 घंटों में वायरस की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत भी हुई है. इस बीमारी से अबतक 603 लोगों की जान चली गई है.
मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कुल 76 मरीज विदेश से ताल्लुक रखते हैं. इसी बीच राहत की सूचना है कि कई मरीज कोरोना वायरस की जंग को हराने में भी सफल हुए हैं.
बीते 24 घंटों में 713 मरीजों ने कोरोना संक्रमण पर जीत दर्ज की. देशभर के अलग अलग अस्पतालों में इलाज कराने के बाद स्वस्थ्य होकर वो घर लौटे. देश में अब तक कुल 3260 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं.
इन राज्यों में संक्रमण ज्यादा
लॉकडाउन 2 के सातवें दिन भी कई राज्यों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु औऱ दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
कोरोना का एपिसेंटर बने महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 232 लोगों की जान गई है. यहां 4 हजार से भी अधिक कोरोना के मरीज हैं. राहत की बात है कि पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं रिपोर्ट हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 33 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
राज्यों में इतनी है संख्या
हर राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या अलग अलग है. ये रही पूरी लिस्ट –
अंडमान और निकोबार- 16, आंध्र प्रदेश में 757, अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 35, बिहार-114, छत्तीसगढ़-36, दिल्ली – 2081, गोवा -7, गुजरात- 2066, हरियाणा-254, हिमाचल प्रदेश-39, झारखंड-46, कर्नाटक- 415, केरल -408, मध्यप्रदेश- 1540, महाराष्ट्र- 4669, मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-11, नागालैंड-0(मरीज को असम भेजा गया), ओडिशा-74, पुदुचेरी-7, पंजाब-245, राजस्थान- 1576, तमिलनाडु- 1520, तेलंगाना- 919, त्रिपुरा-2, चंडीगढ़-26, जम्मू और कश्मीर-368, लद्दाख-18, उत्तर प्रदेश में 1294, उत्तराखंड -46, पश्चिम बंगाल-392 मामले की पुष्टि हो चुकी है.