अंबेडकर अस्पताल में 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
इस समय कोरोना वायरस के कारण देश भर में भय और घबराहट का माहौल बना हुआ है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि जनता के बीच शांति बनाए रखे और लोगों को वायरस की चपेट में आने से भी बचाए.
हालांकि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार खुद कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स भी हो रहे हैं.
अबतक दिल्ली के कई छोटे- बड़े अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल का नाम भी जुड़ गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल के 11 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इन 11 लोगों में से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी को क्वारंटाइन कर इनका इलाज शुरू हो गया है.
अबतक दिल्ली में कई डॉक्टर इलाज करते हुए या अन्य कारणों से कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि अंबेडकर अस्पताल के कर्मचारियों में संक्रमण क्यों हुआ इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है.
दूसरी तरफ सरकार के लिए ये भी बड़ी चुनौती है कि कोरोना वॉरियर्स यानी हमारे डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने का काम करे.
इससे पहले एम्स की नर्स और हिंदू राव अस्पताल की नर्स को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. एम्स में कार्यरत नर्स कैंसर विभाग में काम करती है. कोरोना टेस्ट में वो और उसके दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स ने ऐहतियात बरतते हुए नर्स को शनिवार को ही भर्ती कर लिया था. उसके दोनों बच्चे भी एम्स में ही भर्ती किए जाएंगे.
वहीं हिंदू राव अस्पताल को भी सैनेटाइज करने का काम किया गया है ताकि संक्रमण को खत्म किया जा सके.