कोरोना पॉजिटिव नर्स के संपर्क में आए 52 कर्मचारी हुए क्वारंटाइन, हिंदूराव अस्पताल ने दिए आदेश
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लॉकडाउन के बाद भी बढ़ती जा रही है. संक्रमण का संकट लॉकडाउन का एक महीना बीतने के बाद भी खत्म नहीं हुआ है. वैसे आमतौर पर कोरोना के मरीज को आइसोलेशन में रखा जाता है.
इस दौरान उनके आस पास सिर्फ नर्स-डॉक्टर या कुछ चुनिंदा हॉस्पिटल स्टाफ ही मौजूर रहता है. ऐसे में डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ पर कोरोना का खतरा हर समय मंडराता रहता है.
इसी बीच देखने को मिल रहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में डॉक्टर भगवान का रूप हैं, ये हर कदम पर साबित हो रहा है.
हाल ही के मामले की बात करें तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले हिंदू राव अस्पताल में नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद अस्पताल को बंद कर इसे सैनेटाइज भी किया गया. अस्पताल सूत्रों की मानें तो अस्पताल सैनेटाइजेशन का काम हो चुका है. इसके बा कैजुअल्टी और इमरजेंसी वॉर्ड में चिकित्सा सेवाएँ शुरू करने की बात सामने आ रही है.
मगर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है. अस्पताल की जिस नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उसके संपर्क में आए 52 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
निगम की तरफ से इसके लिए ऑर्डर निकाल दिए गए हैं. हिंदू राव अस्पताल के Medical Superintendent (MS) आदेश जारी किया है. इसमें लिखा है कि नर्स के संपर्क में आए 52 लोगों की पहचान की गई है. एहतियात के तौर पर इन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा.
अस्पताल प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को फोन नंबर और स्वास्थ की जानकरी भी मांगी है. इसके अलावा प्रशासन ने सभी 52 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जाने की बात भी कही है. सोमवार तक सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी सामने आ सके.