देश में कोरोना से पिछले 12 घंटों में 15 की मौत, महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले
- कोरोना से अब तक 452 की मौत, 13835 संक्रमित मामले
- इलाज के बाद 1767 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है. लोग एक दूसरे के संपर्क में न आए इसके लिए सरकार तरह तरह के तरीके अपना रही है. इसके बाद भी शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,835 पर पहुंच गई.
बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 15 लोगों की जान गई है. अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 452 हो गई है. शुक्रवार सुबह ये संख्या 437 थी. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 विदेशी मरीज भी शामिल हैं. खासबात है कि अबतक देश में कुल 1767 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं.
कोरोना का एपिसेंटर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र कोरोना का एपिसंटर बनकर उभरा है. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार से भी ज्यादा हो गई है. देशभर में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहे हैं. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो चुकी है.
इसके अलावा आंध्रप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अंडमान-निकोबार, पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, मिजोरम, गोवा में पिछले दो तीन दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 33 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
हर राज्य में कोरोना के इतने पॉजिटिव मरीज
अंडमान और निकोबार-11, आंध्र प्रदेश-572, अरुणाचल प्रदेश-01, असम-35, बिहार-83, छत्तीसगढ़-36, दिल्ली-1640, गोवा-07, गुजरात-1021, हरियाणा-205, हिमाचल प्रदेश-35, झारखंड-29, कर्नाटक-353, केरल-395, मध्यप्रदेश-1308, महाराष्ट्र-3205, मणिपुर-02, मिजोरम-01, मेघालय-09, नगालैंड-0 (मरीज को असम भेजा गया), ओडिशा-60, पुदुचेरी-07, पंजाब-186, राजस्थान-1131, तमिलनाडु-1267, तेलंगाना-743, त्रिपुरा-02, चंडीगढ़-21, जम्मू-कश्मीर-314, लद्दाख-17, उत्तर प्रदेश-846, उत्तराखंड-37, पश्चिम बंगाल-255