सरगंगाराम अस्पताल के डॉक्टर और नर्स आए कोरोना मरीज के संपर्क में, 108 स्वास्थ्य कर्मियों को किया क्वारंटाइन
दिल्ली के जाने माने और बड़े अस्पताल सर गंगाराम अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भर्ती कोरोना मरीज के संपर्क में दो डॉक्टर आए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल के डॉक्टरों-नर्सों समेत कुल 108 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. अस्पतास प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से ऐहतियात के तौर पर ये फैसला लिया है.
दरअसल दोनों ही मरीज अस्पताल के फीवर क्लीनिक में दूसरी बीमारी का इलाज कराने आए थे. इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. मगर सुरक्षा के लिहाज से जब इनके कोविड 19 टेस्ट किए गए तो दोनों की संक्रमित पाए गए. अब दोनों मरीजों को आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
क्वारंटाइन करने के आदेश
माना जा रहा है कि दोनों मरीजों का इलाज करने के दौरान कुछ डॉक्टर और नर्स उनके संपर्क में आए थे. इसके बाद सभी को क्वारंटाइन करने के आदेश दिए गए हैं. इसमें 85 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि बाकी 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 386
इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 386 पहुंच गई है. इनमें से 9 लोगों का इलाज हो चुका है, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.